कि जहाँ चाहते हो वहाँ रिश्ता हो जाए। "
" प्रार्थना ऐसे करनी चाहिए जैसे सब कुछ ईश्वर पर ही निर्भर है और काम ऐसा करना चाहिए जैसे सब कुछ हम पर ही निर्भर है । "
महान इंसान बनने का एकमात्र तरीका यह है कि आप अपने काम से प्यार करे ना कि लड़की से !!
" मुस्कुराहट दुनिया की सबसे
कीमती चीजो में से एक है और इसे कभी खोना नही चाहिए ! "
" एक Girlfriend छोड़कर चली गई तो दूसरी मिल जायगी लेकिन अगर माँ छोड़कर चली गई तो दूसरी नही मिलेगी, इसलिए Girlfriend को नही माँ को खोने से डरो । "
अपने मन को कंट्रोल करो,
इससे पहले कि मन
आपको कंट्रोल करे।
कोई भी "व्यक्ति" हमारा
"मित्र" या "शत्रु" बनकर
"संसार" में नही आता
हमारा "व्यवहार" और
"शब्द" ही लोगो को "मित्र"
और "शत्रु" बनाते है!
सफलता के लिए सिर्फ
कल्पना ही नहीं,
सार्थक कर्म भी जरूरी है
सीढ़ियों को देखते रहना
ही पर्याप्त नहीं है,
सीढ़ियों पर चढ़ना भी जरूरी है!
For success only imagination
cannot work, you need to put your efforts as well.
There's no use of watching the stairs,
If you really wish to reach high you need to climb them
💫 पहाड़ कि ऊचाई आपको कभी आगे बढ़ने से नही रोकती, बल्कि जूते मे पढ़े कंकर आपको बढ़ने से रोकते है, निकाल फेंको उस कंकर को
The height of the mountain never stops you from moving forward, but the small stones in your shoes prevent you from growing, throw them out ❣
0 Comments