Q. 1 खेतों में “नाइट्रोजन” की मात्रा को बढ़ाने के लिए किस प्रकार की खेती की जाती है?
Ans. दलहन
Q.2 न्यू यॉर्क में हुए “कुश्ती” खेल में सबसे पहला टाइटल किसने जीता?
Ans. बजरंग पूनिया
Q.3 ” पीली क्रांति” किससे संबंधित है?
Ans. सरसों
Q.4 ” शिमला समझौता 1972″ निम्नलिखित में से किन किन के साथ हुआ?
Ans. इंदिरा गांधी और जुल्फिकार अली भुट्टो
Q.5 अर्थ सम्मिट (पृथ्वी सम्मेलन) का आयोजन कहां हुआ?
Ans. रियो डी जेनेरियो
Q.6 1948 में गांधीजी और जिन्ना के बीच में समझौता ना हो पाने के कारण कौन सी समिति बनी?
Ans C. राजागोपलाचारी ( विकल्प )
Q.7 दो डिजिटल डिवाइस को जोड़ने के लिए किस पोर्ट का प्रयोग किया जाता है?
Ans. यूएसबी पोर्ट
10 जनवरी 2021 को प्रथम पाली में पूछे गए प्रश्न देखे हिंदी भाषा में
Q.8 “इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी” की स्थापना कब हुई?
Ans. 1957
Q.9 ” नीति आयोग” के पहले चेयरमैन कौन थे?
Ans. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Q.10 तानसेन की संगीत शैली कौन सी थी?
Ans. हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक
Q.11 “क्रोएशिया ” का सबसे ” उच्च सिविलियन अवार्ड” किसे मिला?
Ans. रामनाथ कोविंद (राष्ट्रपति)
Q.12 “कामाख्या मंदिर” कहां पर स्थित है?
Ans. असम
Q.13 ” पूना समझौता 1932″ गांधीजी और किन के बीच में हुआ?
Ans. भीमराव अंबेडकर
Q. 14 ” कॉपर और जिंक ” का मिश्रण कहलाता है?
Ans. कांसा
Q.15 एक ही प्रकार के डाटा के समूह को क्या कहते हैं?
Ans. Array
Q.16 जीभ के रिसेप्टर को क्या कहते हैं?
Ans. रससंवेदी (gustatory)
Q. 17 निम्नलिखित में से कौन सा राज्य खेती में सबसे कम भूजल का उपयोग करता है?
Q. 18 ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई?
Ans. 1600
Q.19 टिन और लीड कौन सा मिश्र धातु है?
Ans. सोल्जर
Q.20 “चंद्रकांता” पुस्तक के लेखक कौन है?
Ans. देवकीनंदन खत्री
Q.21 एक प्रश्न कैलेंडर से पूछा गया
Q.22 राजस्व घाटा होता है –
Ans. आगम – ऋण
Q.23 माँस पेशियों में लैक्टिक एसिड किसकी कमी के कारण बनता है?
Ans. ऑक्सीजन
Q.24 कलपक्कम में स्थित “पावर प्लांट”का क्या नाम है?
Ans. मद्रास एटॉमिक पावर स्टेशन
Q.25 ” वारली चित्रकला” किस राज्य से संबंधित है?
Ans. महाराष्ट्र
Q.26 दूसरी पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी?
Ans. पीसी महालनोविस
Q.27 हृदय, कार्डियोलॉजी से संबंधित है उसी प्रकार किडनी किससे संबंधित है?
Ans. नेन्फ्रोलॉजी
0 Comments