❇️ Gk One Liners Important Questions Series
♦️शार्क मछली में कितनी हड्डियाँ होती हैं – 0
♦️एम्फीबिया बनाता है – जल एवं स्थल दोनों पर ही रह सकने वाले पशुओं को
♦️घोंसला बनाने वाला एक मात्र साँप है – किंग कोबरा
♦️पहला क्लोन पशु ‘डॉली’ कौन-सा पशु था – भेड़
♦️कुछ रेगिस्तानी छिपकलियाँ अपने मल को शुष्क आकार में निष्कासित करती हैं। इससे किस प्रकार की मदद मिलती है – जीवों का पर्यावरण के अनुसार अनुकूलन
♦️डायनोसॉर थे – मेसोजोइक सरीसृप
♦️किसकी उपस्थिति के कारण गिरगिट (Chameleon) रंग बदलती है – वर्णकीलवक
♦️पृथ्वी पर विशालतम जीवित पक्षी है – शुतुरमुर्ग
♦️डुगोन्ग नामक समुद्री जीव जो कि विलोपन की कगार पर है, क्या है – स्तनधारी
♦️न्यूजीलैंड में पाया जाने वाला उड्डयनहीन पक्षी है – किवी
♦️आर्कियोप्टेरिक्स है – जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी
♦️पेंगुइन चिडि़या कहाँ पायी जाती है – अण्टार्कटिका
♦️सबसे बड़ा उड़ने में असमर्थ पक्षी जो सबसे तेज गजि से दौड़ सकता है, वह है – ऑस्ट्रिच
♦️पावो क्रिस्टेशस किसका वैज्ञानिक नाम है – मोर
♦️वह एकमात्र पक्षी जो पीछे की ओर उड़ता है – गुंजन पक्षी
♦️व्हेल के ह्दय में कितने चैम्बर होते है – 4
♦️वह स्तनधारी जो खतरे के संकेत के समय गेंद के समान हो जाता है – कंटक चूहा
♦️स्तनपायी के उत्सर्जनीय उत्पाद मूत्र में अधिकता में पाये जाते हैं – यूरिक अम्ल
♦️हरित ग्रन्थियाँ सम्बन्धित हैं – उत्सर्जन से
♦️कूटक (Keel) किसमें नहीं पाया जाता है – बत्तख
♦️डायनोसॉरस थे – सरीसृप जो लुप्त हो गए
♦️रक्त में प्रति स्कंदक पदार्थ कौन-सा है – हेपेरिन
♦️आर्कियोप्टेरिक्स किन वर्गों के प्राणियों के बीच की योजक कड़ी है – सरीसृप व पक्षी
♦️किस समूह के जीवों का डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में महत्व है – डायटम
♦️मैमथ पूर्वज हैं – हाथी का
♦️फीरोमोन्स पाए जाते हैं – कीटों में
♦️भारत में सबसे बड़ी मछली है – व्हेल शार्क
♦️प्राइमेटों में आधुनिक मानव का निकटतम सम्बन्धी कौन है – गोरिल्ला
♦️पांडा भी उसी कुल का है, जिसका/की है – भालू
♦️अधिकांश कीट (Insects) श्वसन कैसे करते हैं – वातक तंत्र से
♦️कौन अण्डे देता है और सीधे बच्चे नहीं देता – एकिडना
♦️किस सर्प का भोज्य मुख्य रूप से अन्य सर्प है – नागराज
♦️तालाबों और कुओं में किसको छोड़ने से मच्छरों को नियन्त्रित करने में मदद मिलती है – गैंबुसिया
♦️मधुमक्खी में पुंमधुप (Dron) होते हैं – जननक्षम नर
♦️कपोत दुग्ध उत्पन्न करता है – पक्षी
♦️कौन-सा भाग हाथी के गजदंत के रूप में बदलता है – दूसरा कृन्तक
♦️डार्विन फिचिंज का प्रयोग किस समूह के लिए किया जाता है – पक्षियों के लिए
♦️विलोपन की कगार पर सर्वाधिक संकटापन एशिया का शीर्ष परभक्षी है – ढोल
♦️विभिन्न जातियों के एक्स सीटू संरक्षण के लिए निम्न में से कौन-सा उद्दिष्ट है – जर्मप्लाज्म बैंक
0 Comments